‘रॉकेट्री’ की कहानी से लेकर आर माधवन की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। इस बीच ‘रॉकेट्री‘ ने आईएमडीबी (IMDb) रेटिंग में कमाल कर दिखाया है। इसने शेरशाह और कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया।
आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट‘ (Rocketry: The Nambi Effect) एक जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को समीक्षकों ने बहुत सराहा। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी धीमी शुरुआत हुई लेकिन दूसरे दिन शनिवार को इसने अपनी रफ्तार पकड़ ली। माना जा रहा है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा और यह आने वाले दिनों में और अच्छा प्रदर्शन करेगी। फिल्म की कहानी से लेकर माधवन की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। इस बीच ‘रॉकेट्री‘ ने आईएमडीबी (IMDb) रेटिंग में कमाल कर दिखाया है।
इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
पिछले साल 2021 में रिलीज हुई सूर्या की फिल्म ‘जय भीम‘ को 8.9 की रेटिंग मिली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह‘ अपने हाईएस्ट रेटिंग की वजह से चर्चा में रही थी। फिल्म को 8.4 की रेटिंग प्राप्त हुई थी। वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को 8.3 की रेटिंग मिली।
कितना रहा कलेक्शन
‘रॉकेट्री‘ की कहानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व वैज्ञानिक नांबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है। ‘रॉकेट्री‘ के निर्माता और निर्देशक आर माधवन हैं। दो दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।