Janhit Mein Jaari Box Office Collection Day 2: नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) की कहानी एक कॉन्डम बेचने वाली लड़की के बारे में है। फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है।
Janhit Mein Jaari Day 2 Box Office Collection: नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दूसरे दिन जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। पहले दिन के मुकाबले फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सुधार आया है और अब अगर इसी तरह की ग्रोथ रविवार को भी देखने मिली तो माना जा सकता है कि फिल्म फिर एक बार बॉक्स ऑफिस रेस में वाससी कर जाएगी।
सस्ती रखी गई है फिल्म की टिकटें
इसी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) की टिकटों की कीमत मेकर्स ने जान बूझकर कम रखी थी ताकि लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचें। फिल्म की टिकटें 100 रुपये में भी उपलब्ध हैं। माना जा रहा था कि इससे बिजनेस में ग्रोथ देखने को मिलेगी लेकिन इससे उल्टा फिल्म ओवरशैडो हो गई है और लोग मानकर चल रहे हैं कि खराब फिल्म होने के चलते टिकट का भाव कम किया गया है।
दूसरे दिन बिजनेस में 60% की ग्रोथ
हालांकि बावजूद इन सारी चीजों के ओपनिंग डे के मुकाबले शनिवार को फिल्म के बिजनेस में 60% की ग्रोथ देखने को मिली। शुक्रवार को जहां फिल्म ने सिर्फ 43 लाख रुपये कमाए थे वहीं अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक शनिवार को इसने 70 लाख रुपये कमा लिए। फिल्म को रेस में बने रहने के लिए रविवार को भी कुछ ऐसा ही कमाल दिखना होगा।
क्या है फिल्म की कहानी?
नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) की कहानी एक कॉन्डम बेचने वाली लड़की के बारे में है। फिल्म की कहानी ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी सुपरहिट कहानी लिखने वाले राइटर ने लिखी है। फिल्म की कहानी जाहिर तौर पर काफी यूनिक है लेकिन पब्लिक रिएक्शन के मुताबिक फिल्म का सेकेंड हाफ, फर्स्ट हाफ के मुकाबले कच्चा रह गया है।