चीन ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बयान की कड़ी निंदा की और इसे देश को बदनाम करने और देश की छवि को बिगाड़ने का आरोप लगाया। ब्लिंकन ने चीन को वैश्विक व्यवस्था कमजोर करने का आरोप लगाया था।
चीन ने शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बयान की कड़ी निंदा की और इसे देश को बदनाम करने और देश की छवि को बिगाड़ने का आरोप लगाया। दरअसल, गुरुवार ब्लिंकन ने चीन को वैश्विक व्यवस्था कमजोर करने का आरोप लगाया था। साथ ही चेतावनी दी कि चीन दूसरे शीत युद्ध जैसी स्थिति पैदा न करे।
अमेरिका और चीन के बीच टेंशन ने अब नया रूप ले लिया है। गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा संयुक्त राज्य अमेरिका चीन को वैश्विक अर्थव्यवस्था से अलग नहीं करना चाहता है लेकिन चीन को अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना चाहिए। कहा कि चीन दूसरे शीत युद्ध जैसी स्थिति पैदा न करे। अमेरिका के शीर्ष नेता ने बीजिंग पर वैश्विक व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि वह चीन को “दीर्घकालिक चुनौती” के रूप में देखते हैं। ब्लिंकन ने जॉर्ज वाशिंगटन विवि में दिए 45 मिनट के भाषण में अधिकांश बातें चीन को लेकर कही।
अब ब्लिंकन के बयान पर चीन के कड़ा प्रहार किया है। शुक्रवार को चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान सामने आया। ब्लिंकन के भाषण को चीन की छवि बदनाम करने और बिगाड़ने का आरोप लगाया है। कटाक्ष करते हुए कहा कि ब्लिंकन ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।