पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि जापान में क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता से चारों देशों के नेताओं को समूह द्वारा उठाए गए कदमों में हुई प्रगति की समीक्षा करने का मौका मिलेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 मई को अपनी जापान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई। बैठक के दौरान दोनों नेता बहु-आयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों चर्चा करेंगे। पीएम मोदी रविवार को जापान की दो दिवसीय (23-24 मई) यात्रा पर रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच एक साल में दूसरी बार मुलाकात होगी। इससे पहले QUAD शिखर सम्मेलन के दौरान सितंबर 2021 में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी। दुनिया के दो बड़े लोकतांत्रित देश के नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है।
यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका रूस पर निशाना साधता रहा है, वहीं भारत रूस के प्रति अपनी पुरानी दोस्ती को निभाता आ रहा है। अमेरिका ने रूस पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं तो भारत यूक्रेन युद्ध को लेकर सीधे तौर से रूस की निंदा से बचता रहा है। अब देखना है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच रूस और यूक्रेन के लेकर क्या चर्चा होती है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर आज जापान पहुंचे। बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली जापान यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 2013 में उपराष्ट्रपति के रुप में एशियाई देश की यात्रा की थी।