मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां भेजी गई हैं.
Delhi Fire Breaks: राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका इलाके में शुक्रवार दोपहर एक इमारत में भीषण आग लग गई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विभाग को घटना की सूचना शाम करीब 4.40 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि पश्चिम दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर संख्या 544 के पास स्थित एक इमारत में आग लग गई. जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. साथ ही एक महिला की लाश भी मिली है और एक शख्स को रेस्क्यू करवाया गया है.दमकल की 24 गाड़ियां भेजी
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां भेजी गई हैं. वहीं आग बुझाने का काम लगातार जारी है. घटनास्थल से आई तस्वीरों के मुताबिक इमारत से काला धुंआ निकलता देखा जा सकता है. फायर फाइटिंग ऑपरेशन जारी है.