शाओमी 12S प्रो मार्केट में जल्द लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन को दो प्रोसेसर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। लीक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ कई शानदार फीचर मिलेंगे।
शाओमी बहुत जल्द मार्केट में अपने नए फ्लैगशिप फोन Xiaomi 12S Pro को लॉन्च करने वाली है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कंपनी का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्लस प्रोसेसर के साथ आएगा, लेकिन Xiaomiui की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 SoC ऑफर करने वाली है। फोन के बारे में यह जानकारी Mi Code से मिली। शाओमीयूआई ने सबसे पहले इस फोन को IMEI डेटाबेस में देखा था। इस डेटाबेस के अनुसार फोन को मॉडल नंबर 2207122MC है।
कंपनी इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के सा आ सकता है। प्रोसेसर के बारे में हमने आपको ऊपर बता ही दिया है। बात अगर फोन के कैमरा सेटअप की करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ कंपनी तीन रियर कैमरे देने वाली है।