हाउसिंग लोन मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में एचडीएफसी लिमिटेड को 3,700 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। यह एक साल पहले की अवधि के 3,180 करोड़ रुपये से 16 फीसदी अधिक है।
डिविडेंड देने का ऐलान: इसके साथ ही कंपनी हर शेयर पर डिविडेंड देने वाली है। बोर्ड ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए 30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। एक साल पहले के मुकाबले डिविडेंड 7 रुपये ज्यादा है। आपको बता दें कि इससे पहले 23 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड था।
मार्च तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 4601 करोड़ रुपये रहा जो कि 2020-21 की चौथी तिमाही के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है। 31 मार्च, 2022 तक, प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) पिछले वर्ष के 5.69 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 6.53 लाख करोड़ रुपये थी। एयूएम के आधार पर, पर्सनल लोन बुक में वृद्धि 17 फीसदी थी और कुल एयूएम में वृद्धि 15 फीसदी थी।
शेयर का हाल: कारोबार के अंत में शेयर का भाव 1.55 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 2262.65 रुपये पर पहुंच गया। बीते 8 मार्च को शेयर का भाव 2,046.30 रुपये के स्तर पर था, जो 52 वीक का लो लेवल है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 4 लाख 10 हजार करोड़ रुपये था।