DC vs KKR 2022: रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली सब रह गए पीछे, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने डेविड वॉर्नर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को खेले गए मैच के दौरान David Warner ने इतिहास रच डाला। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में वह कर दिखाया, जो उनसे पहले कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है।Delhi Capitals ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पांच विकेट से धोया और इस दौरान वॉर्नर ने 42 रनों की अहम पारी खेली। वॉर्नर ने इस पारी के दौरान केकेआर के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। केकेआर के अलावा वह पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 1000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

आईपीएल के इतिहास में उनसे पहले किसी बल्लेबाज ने दो अलग फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है। वॉर्नर के अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक-एक फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है। रोहित ने केकेआर के खिलाफ तो शिखर धवन ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ यह कारनामा किया है। विराट कोहली अभी तक किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं।

वॉर्नर ने 26 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 42 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत शुरुआत दी। पृथ्वी शॉ इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान पहली ही गेंद पर उमेश यादव का शिकार बन गए थे, वॉर्नर ने इसके बाद मिचेल मार्श और ललित यादव के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स की पारी को संभाला। दिल्ली कैपिटल्स को 147 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *