अडानी ग्रुप की इन दो कंपनियों की उल्टी चाल, गिरते बाजार में उछल रहा शेयर भाव

Multibagger Adani Wilmar and Adani Power Share Price today:  गिरते शेयर बाजार बाजार में जहां कई दिग्गज स्टॉक धराशायी हो रहे हैं तो वहीं अडानी ग्रुप की कंपनियां बाजार की चाल के विपरित अपने निवेशकों को मालामाल कर रही हैं। अडानी की 7 कंपनियों में दो कंपनियों  अडानी विल्मर और अडानी पावर राकेट की स्पीड से भाग रहे हैं। अडानी पावर आज 52 हफ्ते के नए शिखर 272.05 रुपये पर पहुंच गया है और इसके 300 के पार जाने की उम्मीद है। वहीं, अडानी विल्मर भी आज 52 हफ्ते के उच्च शिखर 763 रुपये को छूआ है।

केवल 77 दिन पहले शेयर बाजार में  लिस्ट हुए अडानी विल्मर के शेयर इस समय छप्परफाड़ मुनाफा दे रहे हें। आज अडानी विल्मर नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है। यह स्टॉक 227 रुपये पर 77 दिन पहले बाजार में लिस्ट हुआ था।

अगर अडानी पावर की बात करें तो आज शुरुआती कारोबार में यह 4.69 फीसद की उछाल के साथ 271.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस स्टॉक ने 5 साल में 723 फीसद, 3 साल में 435 फीसद और एक साल में 209 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं अडानी पावर के शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 90 फीसद की छलांग लगाई है।

अडानी विल्मर (Adani wilmar share)  कंपनी के शेयरों में आज प्रति शेयर 27.45 रुपये की वृद्धि हुई है। यानी 3.88 फीसद से अधिक की उछाल दिख रही है। बता दें कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग डे के बाद से लगातार निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। यह लिस्टिंग डे से लेकर अब तक लगभग करीब 3 गुना  से अधिक उछल चुका है। पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग 80 % उछला है। जबकि, एक हफ्ते में यह स्टॉक 12.57 फीसद उछल चुका है।

बता दें कि अडानी विल्मर का आईपीओ (Adani wilmar ipo) 27 जनवरी 2022 को लॉन्च हुआ था और इसके शेयरों की लिस्टिंग 8 फरवरी 2022 को हुई थी। कंपनी का इश्यू प्राइस ₹218 से ₹230  था। बीएसई पर कंपनी के शेयर 8 फरवरी को 221 रुपये डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे। इस हिसाब से अडानी विल्मर (Adani wilmar) के शेयर लगभग ढाई महीने में ही अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *