Hanuman Chalisa Row: मुंबई में हनुमान चालीस पाठ पर विवाद बढ़ता जा रहा है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके निर्दलीय विधायक पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया था, जो शिवसैनिकों ने नहीं होने दिया। इस पर शनिवार को दिनभर हंगामा होता रहा। शाम होते-होते पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कानून के जानकार गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं भाजपा ने राणा दंपत्ति का साथ दिया, तो भी शिवसैनिक भड़क गए। भाजपा नेता किरीट सोमैया का आरोप है कि थाने में ही उन पर हमला किया गया। कुल मिलाकर पूरे मामले में आज भी हंगामा हो रहा है। यहां पढ़िए पूरे घटनाक्रम से जुड़ा अपडेट
जेल में नवनीत राणा के साथ बुरा बर्ताव: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार और मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। बकौल फडणवीस, जेल में नवनीत राणा के साथ बहुत बुरा सलूक किया जा जा रहा है। उन्हें दलित बताकर पानी पीने से रोका जा रहा है। वॉशरूम जाने के लिए अनुमति लेना पड़ रही है। नवनीत राणा इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से करने जा रही हैं, क्योंकि वे एक सांसद हैं।
राजद्रोह के केस के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख: नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है, जहां थोड़ी देर में सुनवाई होगी। दोनों ने राजद्रोह की धारा 153 हटाने की अपील की है। यदि यह धारा हटती है तो दोनों के लिए आगे की राह आसान हो जाएगी। हालांकि आज ही वे जेल से रिहा हो जाएंगे, ऐसा नहीं है।
राणा दम्पत्ति को 14 दिन की जेल: राणा दम्पत्ति को बांद्रा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जमानत पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। कोर्ट ने पुलिस कस्डटी की मांग खारिज कर दी। मामला अब हाई कोर्ट आ जा सकता है। नवनीत राणा को भायखला जेल भेजा जा सकता है जबकि रवि राणा को आर्थर रोड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं खबर यह भी है कि नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ राजद्रोह की धारा 124-A की धारा भी लगाई गई है। अब तक धारा 153 के तहत की कार्रवाई की जा रही थी। ऐसा इसलिए किया गया ताकि दोनों को जमानत न मिल सके।