Gold Price: सोना के भाव में लगातार गिरावट, एक महीने में 4000 रुपए घटी कीमत

Gold Price Today, 5th April 2022: सोने के भाव में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का वायदा भाव 51,387 प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि चांदी का वायदा भाव 66,623 रुपए प्रति किलो पर आ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पीली धातु की कीमतों में कमी देखी गई। स्पॉट गोल्ड 1,929.31 डॉलर प्रति औंस रही। वहीं देश में गोल्ड की कीमत पिछले सप्ताह 55,600 रुपए 10 ग्राम पर थी। अबतक इसमें चार हजार रुपए से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

सोने की कीमत क्यों घट रही?

 

डॉलर में मजबूती से निवेशकों की गोल्ड में रूची कम हुई है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि से सोने पर दबाव बढ़ रहा है। चांदी की स्पॉट कीमत बढ़कर 24.64 डॉलर प्रति औंस हो गई है। वहीं प्लैटिनम की कीमत 980.36 डॉलर पर आ गई। यूएस और यूरोपीय देशों के बीच रूस से तेल और गैस की खरीदारी पर अधिक प्रतिबंध लगाने की चर्चा है।

सोने को रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा

 

मेहता इक्विटीज एलटीडी के वाइस-प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री ने कहा कि गोल्ड की कीमत को 1905 से 1917 डॉलर के बीच समर्थन है। 1938-1949 डॉलर के स्तर को पार करने में उसे रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। सोने को रुपए के हिसाब से 51,220 से 52,085 के स्तर पर रेजिस्टेंस है। वहीं सिल्वर को 65,850 से 65,280 रुपए के स्तर पर समर्थन है।

पहली तिमाही सोने का प्रदर्शन

 

पहली तिमाही में गोल्ड की कीमतों में वृद्धि देखी गई। एनालिस्ट्स के अनुसार भविष्य में 50,000 से 52,000 रुपए के रेंज में सोने में व्यापार होता रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *