तेल अवीव: इजरायल में राजधानी तेल अवीव के पास एक भीषण आतंकी हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। पिछले एक सप्ताह में यह अपनी तरह की तीसरी आतंकी घटना है। इस बीच हमले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हमलावर अत्याधुनिक राइफल से लैस है और सड़क पर गोलियां बरसा रहा है। एक व्यक्ति कार से जा रहा होता है और हमलावर ने उस बेगुनाह को गोली मार दी। बेखौफ हमलावर तब तक उस कार सवार के पास से नहीं गया जब तक कि उसे भरोसा नहीं हो गया कि उसकी मौत हो गई है।
पिछले एक हफ्ते में हुए इस तरह के 3 आतंकी हमलों में अब तक 11 लोग मारे गए हैं। इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट ने एक सख्त संदेश में इस तरह के हमलों से ‘कड़ाई से’ निपटने का संकल्प जताया है। इन हमलों के बाद इजरायल की पुलिस अलर्ट पर है। बेनेट ने कहा, ‘इजरायल घातक अरब आतंकवाद का सामना कर रहा है। सुरक्षा बल इस पर काबू पाने का काम कर रहे हैं। हम पूरी दृढ़ता, तत्परता और कड़ाई से आतंकवाद से लड़ेंगे।’
यह इजरायल के लिए मुश्किल वक्त: बेनेट
इजरायल के पीएम ने कहा, ‘वे हमें यहां से नहीं हटाएंगे। हम जीतेंगे।’ पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी तेल अवीव के पास स्थित बनी ब्राक में दो अलग-अलग इलाकों में हुई। पीड़ितों में से एक पुलिस अधिकारी है, जो हमलावर को रोकने की कोशिश कर रहा था, जबकि बाकी मृतक आम नागरिक थे। बेनेट के विदेश मीडिया सलाहकार ने एक बयान में कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री ने मंगलवार शाम को बनी ब्रैक और रमत गन में आतंकवादी हमलों की घटनाओं पर चर्चा करने के लिए एक सुरक्षा मंत्रणा बैठक आयोजित की है।
सलाहकार ने कहा, ‘बैठक में सुरक्षा बलों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की गई।’ बेनेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की मंत्रिस्तरीय समिति (सुरक्षा कैबिनेट) की बैठक बुलाई है। बेनेट ने कहा कि यह इजरायल के लिए मुश्किल वक्त हैं लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ हम इस बार भी जीत हासिल करेंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हर कुछ वर्षों में इजरायल आतंकवाद की लहर से निपट रहा है। कुछ समय की शांति के बाद, हमें तबाह करने की मंशा रखने वाले लोग हिंसक वारदात करते हैं, ऐसे लोग हमें किसी भी कीमत पर चोट पहुंचाना चाहते हैं, जिन्हें इजरायल राष्ट्र के यहूदियों से नफरत है, यही उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाता है। वे मरने के लिए तैयार हैं – ताकि हम शांति से न रहें।’