धमतरी :जिले में अब तक कोविड 19 का पहला, दूसरा और बूस्टर डोज 10 लाख 66 हजार लगाया गया

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए धमतरी ज़िले में अब तक कोविड 19 का पहला, दूसरा और बूस्टर डोज 10 लाख 66 हजार 707 लग चुका है। इनमें छः लाख 42 हजार 817 पहला और चार लाख 18 हजार 638 दूसरा डोज शामिल है। इसके साथ ही 10 जनवरी से अब तक पांच हजार 252 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया है। इनमें दो हजार 49 हेल्थ केयर वर्कर्स, एक हजार 210 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के एक हजार 993 लोग सम्मिलित हैं। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंे समय सीमा की बैठक लेकर 15 से 18 साल के सभी छूटे हुए बच्चों का डोर-टू-डोर सर्वे कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि अब तक इस उम्र के 93 प्रतिशत से अधिक बच्चों को कोवेक्सीन का पहला डोज लगाया गया है। कोविड सैम्पल जांच रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कोविड प्रोटोकॉल का सही तरीके से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी पंजीकृत किसानों से तय समय सीमा सात फरवरी तक धान खरीदी करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर खाद्य अधिकारी ने बताया कि ज़िले के एक लाख 10 हजार 338 किसानों से 783 करोड़ 99 लाख रुपए का चार लाख दो हजार 937 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। साथ ही किसानों को 681 करोड़ एक लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इस अवसर पर कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को इनका सही तरीके से गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया, एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *