बलौदाबाजार : गणतंत्र दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल फहराएंगे तिरंगा

राज्य शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस मनाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली पुलिस परेड का अंतिम रिहर्सल किया गया। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बैठक व्यवस्था समते तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सभी शासकीय कार्यालयों में लाइटिंग की व्यवस्था एवं सभी महत्वपूर्ण प्रतिमाओं,स्मारक स्थलों का साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है।एसपी दीपक झा ने शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए रुट चार्ट तैयार कर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती तय करने के आदेश जारी किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की है। इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल मौजूद रहैंगे। वह सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करैंगे। गौरतलब है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार ने कोविड गाइडलाइन जारी की है। जिसके चलते इस वर्ष किसी भी प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी,स्कूली छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी नागरिकों एवं अतिथियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। बिना मास्क एवं थर्मल स्कैनिंग के कार्यक्रम में प्रवेश नही दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,आईएएस प्रतिष्ठा ममगाईं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल सँयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन,सहित विभिन्न विभागों एवं पुलिस प्रशासन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *