कोरिया : जिले में 8 लाख टीकाकरण पूर्ण

कोविड 19 के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले टीकाकरण के कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश दिए है। श्री धावड़े के मार्गदर्शन में जिले में 11 जनवरी 2022 की स्थिति में कुल 8 लाख 3 हजार 718 टीके लगाए जा चुके है। जिले में 4 लाख 55 हजार 488 लोगों को पहला टीका एवं 3 लाख 47  हजार 385 लोगो को दोनों टीके लगाए गए है।

15 से 18 आयु वर्ग में 71 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण, पात्र हितग्राहियों को बूस्टर डोज़ भी लगाये जा रहे-
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 7 हजार 366 हेल्थ केअर वर्कर को दोनों टीके लग चुके है। फ्रंट लाइन वर्कर्स में 5 हजार 326 को दोनों टीके लगाए जा चुके है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 4 लाख 11 हजार 892 पहला टीका एवं 3 लाख 34  हजार 693 ने दोनों टीके लगवाए हैं। 15 – 18 आयु वर्ग के लोगों में 71 प्रतिशत टीकाकरण पूरा किया जा चुका है। इसमें 28 हजार 450 को पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं 845 लोगों को कोविड 19 का प्रीकॉशन डोज़ भी लगाया गया है।

वर्तमान में जिले में 1 लाख 6 हजार 569 टीके उपलब्ध –
कोविड टीकाकरण कार्य के सुचारू संचालन के लिए जिले में वर्तमान में 1 लाख 6 हजार 569 टीके के स्टॉक उपलब्ध है, जिनमे कोवैक्सिन के 17 हजार 939 एवं कोविशील्ड के 88 हजार 630 टीके हैं। मनेन्द्रगढ़ में कोविशील्ड और कोवैक्सिन के मनेन्द्रगढ़ में कुल 23 हजार 440, खड़गवां में 23 हजार 130, जनकपुर मे 12 हजार 20, सोनहत मे 6 हजार 739 एवं पटना में 8 हजार 200 टीके उपलब्ध हैं तथा कोरिया जिला वैक्सिन स्टोर में  33 हजार 40 टीके उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *