कोण्डागांव : कोरोना काल में सामग्रियों के अवैध भंडारण एवं अधिक मूल्य से बिक्री पर होगी कार्यवाही

कोरोना काल में सामग्रियों के अवैध भंडारण एवं अधिक मूल्य से बिक्री तथा काला बाजारी करने पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में एसडीएम गौतमचंद पाटिल द्वारा कोरोना काल में जिले व अनुभाग में खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता, मूल्य, गुणवत्ता आदि के संबंध में व्यापारियों की अहम बैठक ली गयी। बैठक में स्पष्ट रूप से सभी फुटकर एवं थोक विक्रेताओं को एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामग्रियों का विक्रय नही करने, अवैध भण्डारण नही करने संबंधी निर्देश दिए गए। साथ ही मार्केट में सामग्रियों की उपलब्धता पर विचार विमर्श हुआ। जहां व्यापारी संघ द्वारा मार्केट सामान्य होने एवं किसी भी वस्तु कमी से इंकार किया गया। इस दौरान नगर पालिका की तरफ से भी सभी को कोविड प्रोटोकॉल का अनिवार्य पालन, रखरखाव के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन ने भी सभी व्यापारियों को प्रतिबंधित नशीली सामग्री का व्यापार नहीं करने की नसीहत एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया गया ताकि अप्रिय स्थिति की निगरानी की जा सकें। सामग्रियों की अनुपलब्धता एवं अधिक मूल्य के अफवाह के बाद त्वरित संज्ञान लेने का भी निर्णय बैठक में लिया गया। इस अवसर पर एसडीओपी निमितेश परिहार, सीएमओ सूरज सिदार, एफएसओ डोमेन्द्र ध्रुव, अखिलेश, खाद्य व्यापारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *