दंतेवाड़ा : कलेक्टर ने की जिले के बॉक्सिंग विजेता खिलाडि़यों से मुलाकात

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मंगलवार को कलेक्टोरेट कक्ष में पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अपना दबदबा दिखाते हुए 3 गोल्ड, 11 सिल्वर और 8 बा्रंज मेडल कुल 22 मेडल जीतकर दन्तेवाड़ा पहुंचे जिले के खिलाडियों से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने खिलाडि़यों की जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार मेहनत करें और मेडल जीतकर राज्य एवं जिले का नाम रौशन करें। कलेक्टर ने खिलाडि़यों से उनके अनुभवों के बारे में भी पूछा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दन्तेवाड़ा जिले से कुल 22 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय किक बौक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जिसमें दन्तेवाड़ा जिले के कन्या शिक्षा परिसर पातररास, जावंगा, कारली, दन्तेवाड़ा हाई स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल एवं प्रशस्ति-प्रत्र प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दन्तेवाड़ा के संदीप साहू ने 65 किलोग्राम, सोनू साहू ने 45 किलोग्राम, साहिल 60 किलोग्राम में गोल्ड मेडल, हेमन्त विश्वकर्मा 54 किलोग्राम, रोली मिडि़यामी एवं विसाखा नाग ने 40 किलोग्राम, सरस्वती राणा 51 किलोग्राम, मनकू 50 किलोग्राम, विवेक 30 किलोग्राम, तेजस्वनी 42 किलोग्राम, चेतना यादव 36 किलोग्राम, मालती लेखामी 55 किलोग्राम, मनिषा मण्डावी 45 किलोग्राम, अमिषा पोडि़ायाम 35 किलोग्राम ने सिल्वर मेडल, आचंल कोटे 41 किलोग्राम, शारदा साह 56 किलोग्राम, सौरभ साहा 65 किलोग्राम, कंचन नाग 48 किलोग्राम, प्रियंका सरदार 50 किलोग्राम, याश्मीन खान 46 किलोग्राम, पूजा कोवासी 41 किलोग्राम में कांस्य पदक हासिल किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *