बलौदाबाजार : कलेक्टर- एसपी ने निजी हॉस्पिटल संचालकों एवं डॉक्टरों के साथ बैठक कर कोविड संबंधी तैयारियों का लिया जायजा

कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखतें हुए एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की शत प्रतिशत पूर्व तैयारी हेतु आज कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज जिले के सभी निजी हॉस्पिटल एवं डॉक्टरों के साथ आपात बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। बैठक में विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा भी उपस्थित रहे।।कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कोविड के नये वेरियंट एवं राज्य सरकार से प्राप्त हुए दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी सभी डॉक्टरों को दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति आप सभी अपने अपने हॉस्पिटल में कोविड मरीजों के लिए बिस्तर आरक्षित कर हमें शीघ्र ही जानकारी प्रदान करे। ताकि रेगुलर मरीज़ो को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। सभी महत्वपूर्ण  दवाइयों का उपलब्धता सुनिश्चित कर लीजिए। आप लोगों ने जिस तरह दूसरे लहर के दौरान अपना अमूल्य सहयोग प्रशासन को प्रदान किए है ठीक वैसी ही इस बार भी अपेक्षा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी डॉक्टरों एवं हॉस्पिटल संचालको से बिस्तर, आईसीयू,ऑक्सीजन बेड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी लिया गया है। उन्होंने सभी मेडिकल स्टॉप का अनिवार्य रूप से टेस्टिंग एवं टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में डॉक्टरों ने भी अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिए।भाटापारा के डॉक्टर विकास आडिल ने कहा कि गावों में झोला छाप डॉक्टरों के इलाज से मरीजों की स्थिती बिगड़ जाती है। सभी बुखार एवं टाइफाइड समझ के उपचार करते है। जब मरीज गम्भीर हो जाता है तब वह शहर की तरफ आते है जब तक स्थित कन्ट्रोल से बाहर हो जाता है। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि हम जल्द ही इस पर कार्रवाई की तैयारी कर रहे है। इसी तरह पैथालॉजी टेस्टिंग में भी कोविड टेस्टिंग अनिवार्य रूप से करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए  सीएचएमओ को अलग से पत्र जारी करनें कहा गया है। बैठक अजीम प्रेम जी फाउंडेशन एवं कल्प सेवा स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधि पलारी, कसडोल,भाटापारा,बिलाईगढ़ बलौदाबाजार,लवन भटगांव,सिमगा के निजी डॉक्टर बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी आरबीएसके से विनय मिश्रा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *