जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 20 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे सध्या 4 बजे तक लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल जगदलपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से एस.आई.एस इंडिया लिमिटेड हेतु सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के कुल 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। सुरक्षा जवान हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण तथा सुरक्षा सुपरवाईजर हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उर्त्तीर्ण के साथ ही एनसीसी सी सर्टिफिकेट योग्यताधारी आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक को शैक्षणिक दस्तावेज तथा पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
जगदलपुर : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 20 दिसम्बर को
