नारायणपुर : अबूझमाड़ हस्तषिल्प महोत्सव में शामिल हुए उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा

प्रदेष के वाणिज्यकर (आबकारी) वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने अपने प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय में आयोजित अबूझमाड़ हस्तषिल्प महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के मार्गदर्षन एवं नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य उत्तरोत्तर उन्नति कर रहा है। निर्माण एवं विकास कार्यों के साथ-साथ हस्तषिल्प को भी बढ़ावा मिला है। विभिन्न क्षेत्रों में राज्य पूरे देष में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देष का पहला ऐसा राज्य है, जिसने देष एवं विदेष की आदिवासी संस्कृति को सहेजने, संवारने के लिए मंच प्रदान किया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हस्तष्ल्पि विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक  श्री चंदन कष्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, श्रीमती वेदवती पात्र, श्री रजनू नेताम, श्री राजेष दीवाल, श्री संजय राय के अलावा कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि राज्य सरकार ने स्थानीय निकायों विषेषकर पंचायत को सषक्त बनाया है। इसके अंतर्गत जहां एक ओर पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन भी राज्य की राजधानी में आयोजित किया गया। राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाआंे के अंतर्गत प्रदेष के किसानों का समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं बोनस प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा वनोपज के मूल्यों में भी राज्य सरकार द्वारा वृद्धि की गयी है। किसानों को आर्थिक रूप से सषक्त बनाकर राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी के ग्राम सुराज की संकल्पना को साकार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेष एवं जिले में शांति एवं सुरक्षा का वातावरण तैयार किया है। इससे नागरिकों में सुरक्षा की भावना आयी है। उद्योग मंत्री श्री लखमा ने कहा कि हस्तषिल्प महोत्सव के आयोजन से राज्य की षिल्पियों की कला को प्रदर्षित करने का अवसर मिला है। इससे यहां की कला और संस्कृति राज्य के बाहर अन्य प्रदेषों तक पहुंचेगी। उन्होंने अन्य प्रदेषों से आये षिल्पियों को भी महोत्सव में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

हस्तषिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कष्यप ने कहा कि देष के विभिन्न प्रांतों के हस्त षिल्प कला से संबंधित लोगों की प्रदर्षनी महोत्सव में लगायी गयी है। इस आयोजन से दूसरे राज्यों की कलाओं को देखने समझने का अवसर मिला है। उन्होंने आषा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आपकी सहभागिता मिलेगी। उन्होंने बाहर से आये षिल्पियों को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान छोटे-छोटे स्कूली बच्चों एवं बांसषिल्प की षिल्पी महिलाओं ने भी रैंपवॉक कर दर्षकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं इन बच्चांे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी आकर्षक प्रस्तुति दी। इस दौरान महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों के विजयी प्रतिभागी एवं महिलाओं को प्रषस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री नारायण प्रसाद साहू ने किया। वहीं आभार प्रदर्षन श्रीमती खुषी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *