जिले में विश्व बाल दिवस सप्ताह (दिनांक 15 नवंबर से 20 नवंबर 2021) के अवसर पर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्बारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में 17 नवंबर से 20 नवंबर तक ‘‘उल्लास‘‘ 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन विकेन्द्रीकृत रूप से जिला स्तर पर, बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बालकों के हित को ध्यान में रख्ते हुए, बच्चों के मन में नवीन उत्साह का संचालन करने तथा सकारात्मक वातावरण तैयार करने के उददे्श्य से विश्व बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर दिनांक 17 नवंबर से 19 नवंबर 2021 तक खुला आश्रय गृह (बालक), शासकीय संप्रेक्षण गृह (बालक), बालगृह (बालक एवं बालिका) संस्थाओं में, बालकों के रूचि के अनुरूप व्यवस्थित रूप से प्रतियोगिताएं, आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिता में संस्था के अंतःवासी सभी बच्चे बड़े उत्साह एवं प्रसन्नता से भाग लिये।
आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम, संस्था स्तर पर किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। तथा बाल देखरेख संस्था में निवासरतं ऐसे बालक/बालिका जिन्होंने वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के दौरान खेलकूद एवं अन्य गतिवधियों में असाधारण प्रदर्शन किया है अथवा ऐसे बालक/बालिकाऐं जिन्होंने 10वीं एवं 12 वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया गया है एैसे कुल 03 बालिकाओं जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था एवं विभाग को गौरवान्वित किया को यंग अचिवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में श्री संजय सोनी (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा), श्री बृजेन्द्र सिंह ठाकुर (जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग दन्तेवाड़ा) के साथ, श्री रविशंकर सनाड्य (प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी), श्री शशि कान्त झा (काउन्सलर), श्री कमलेश कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता) कुं0 ममता ठाकुर (ORW) जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग दन्तेवाड़ा एवं बाल देखरेख संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।