मुंगेली : दिव्यांग श्री सोनदास बर्मन के लिए बनेगा नया राशन कार्ड

जिले में आम लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आज जिला कलेक्टोरेट स्थिति मनियारी सभा कक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जनदर्शन कार्यक्रम में एक-एक ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी तथा उनसे आवेदन पत्र लिये। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और उन्हे सार्थक निराकरण का भरोसा दिया। जनदर्शन कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम कंसरी के दिव्यांग श्री सोनदास बर्मन ने आवेदन देकर बताया कि उनके पत्नि श्रीमति सरोजनी दिव्यांग नहीं है। लेकिन उनके नाम पर दिव्यांग राशन कार्ड जारी हो गया है। उन्होने उनके नाम पर जारी दिव्यांग राशन कार्ड को निरस्त कर सामान्य राशन कार्ड जारी करने और उनके अर्थात् दिव्यांग श्री सोनदास बर्मन के नाम से दिव्यांग राशन कार्ड जारी करने की मांग की। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्र को गंभीरता से लिया और प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए दिव्यांग श्री सोनदास बर्मन के लिए नये दिव्यांग राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिये। जनदर्शन कार्यक्रम में 100 सीटर आरएमएस कन्या छात्रावास सारधा में कार्य करने वाले रसोईयां और चाौकीदार श्रीमति ममता राजपूत, श्रीमति सुनिता राठौर, श्रीमति सवित्री यादव, श्रीमति झामन बर्मन ने आवेदन देकर बताया कि विगत 06 माह का  मानदेय उन्हे अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके कारण उन्हे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः उन्होने विगत 06 माह की मानदेय की मांग की। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पर गौर करते हुए मानदेय भुगतान हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। इसी तरह विकास खण्ड पथरिया के धान संग्रहण केंद्र हथकेरा के चाौकीदार श्री रिखीराम बंजारे, श्री राजेश कुमार पात्रे, श्री गंगाकुमार और श्री सत्यनारायण ने आवेदन देकर बताया कि विगत 09 वर्षो से धान संग्रहण केंद्र हथकेरा में  कार्य किया जा रहा है। लेकिन डी.एम.ओ. ने काम से निकाल दिया है। जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी की समस्यां आ गई है। कलेक्टर श्री वसंत ने उनकी समस्याओं गंभीरता से लिया और जॉच उपरांत उनके समस्याओं को निराकरण करने हेतु आस्वत किया। जिला मुख्यालय दाऊपारा में संचालित सुखनंदन हॉस्पिटल के कर्मचारी ने आवेदन देकर बताया कि दाऊपारा से बिलासपुर रोड़ में अपूर्ण नाली निर्माण किया गया है। जिसके कारण पानी निकासी नहीं हो पा रहा है। पानी जमा होने के कारण डेंगू, मलेरियां आदि बीमारी फैलने की संभावना है। अतः उन्होने अपूर्ण नाली निर्माण कार्य को पूर्ण करने की मांग की। कलेक्टर श्री वसंत ने अपूर्ण नाली निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का भरोसा दिया। जनदर्शन कार्यक्रम में लोरमी के ग्राम बोईरपारा के श्रीमति जयंती शर्मा और श्री नोहर कश्यप ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने उन्हे प्रत्येंक गुरूवार को आयोजित मेडिकल बोर्ड की बैठक में पहुॅचकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने की समझाईश दी। जनदर्शन कार्यक्रम में जवाहर वार्ड मुंगेली के श्री चंद्रप्रकाश शर्मा ने आवेदन देकर बताया कि कोविड-19 के दौरान  (अप्रैल 2021 से सितम्बर 2021 तक) अनुबंध के अंतर्गत परिवहन कार्य हेतु उनके वाहनों का उपयोग किया गया है। लेकिन उन्हे उक्त अवधि तक की राशि प्राप्त नहीं हुई। अतः उन्होने राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने उनके आवेदन को गंभीरता से लिया और राशि प्रदान करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुॅचे ग्रामीणों ने भी अपनी मांगों और समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और जॉच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *