कार्यालय कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं के लिए 15 पीड़ित परिवार के लिए 60 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसके तहत् तहसील बास्तानार के निवासी सोमारी बेको की मृत्यु सांप काटने से पति राजकुमार बेको, ग्राम कापानार निवासी रानू कवासी की मृत्यु सांप काटने से पत्नि श्रीमती पांडे कवासी को, तहसील जगदलपुर के काकरवाड़ा निवासी भागवती कश्यप की मृत्यु सांप काटने से गोद पुत्री हीरामनी कश्यप को, तहसील बस्तर के ग्राम ईच्छापुर निवासी मुरली कश्यप की मृत्यु सांप काटने से पत्नि सोनाय कश्यप को, तहसील बकावंड के ग्राम उलनार निवासी दिलेश्वरी की मृत्यु पानी में डूबने से पिता मोहन कश्यप को, ग्राम कौडावंड के निवासी गणेशराम की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती तिलोतमा बघेल को, तहसील बस्तर के ग्राम मारलेंगा के निवासी बाती बघेल की मृत्यु पानी में डूबने से माता प्रमिला बघेल को, ग्राम चेराकुर निवासी बैशाली की मृत्यु पानी में डूबने से माता सुलोबाई को, ग्राम उलनार के निवासी अखिल कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से पिता प्रभुराम कश्यप को, ग्राम तालूर के निवासी रूटू की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती सुरूबाली को, ग्राम टिकरालोहंगा के निवासी गुडिया बघेल की मृत्यु सांप काटने से पिता सोनसिंह बघेल को, ग्राम बस्तर के निवासी मांगमती की मृत्यु पुत्रियों को, ग्राम बागमोहलाई के निवसी श्यामबती की मृत्यु पानी में डूबने से माता बुटकी कश्यप को, तहसील तोकापाल के ग्राम सालेपाल निवासी के कविता की मृत्यु सांप काटने से पिता चिंगा को और तहसील दरभा ग्राम लेण्ड्रा के निवासी गुडडू की मृत्यु पानी डूबने से पिता चमरा को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।