मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की राज्य स्तरीय सशक्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में पूर्व सेें क्रियाशील 17 रूर्बन मिशन के तहत 1397.94 करोड़ रूपए की कार्यो के योजना का अनुमोदन किया गया। साथ ही सरगुजा जिले के भिठीकला क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायत भिठीकला-मिनदराकला-जोगीबंध-सुन्दरपुर-मांझापारा-रामपुर-हर्राटीका और केशोपुर को जोडकर एक नये रूर्बन कलस्टर के निर्माण को सहमति दी गई। मुख्य सचिव ने इन क्षेत्रों में निर्मित गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित करने और विभिन्न आय उपार्जक गतिविधियों से ग्रामीणों को जोड़ने के निर्देश दियेे है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत सोलह जिलों के 180 ग्राम पंचायतों कोे सत्रह जोनांे में बांटकर विभिन्न क्षेत्रों से जुडें विकास कार्य किये जा रहे है। मिशन के तहत मुख्य रूप से स्वच्छता, स्वास्थ्य, परिवहन, लोक सेवा केन्द्र, ग्रामीण आवास, एल.पी.जी गैस कनेक्शन, स्कूलों का उन्नयन, ग्रामीण सड़कें एवं नालियो के निर्माण, तकनीकी जागरूकता, स्ट्रीट लाइट, सड़क सम्पर्क, पेयजल व्यवस्था, अपशिष्ट प्रबंधंन और कौशल विकास के कार्य किये जाते है। योजना के तहत कबीरधाम जिले के कुंडा, धमतरी के लोहरसी, बस्तर के मुड़पाल, कांकेर के बड़े कापसी, कोरबा के हरदी बाजार, सरगुजा के रघुनाथपुर, जांजगीर के जेठा, महासमुन्द के भॉवरपुर , कोरिया के सोनहत, बिलासपुर के जयरामनगर, रायगढ़ के मिरीगुड़ा, कोण्डागांव के बडे़ कनेरा, जशपुर के पैरीडीह, रायपुर के मंदिरहसौद, धमतरी के रामपुर और कबीरधाम के बीरकोना कलस्टर के 180 ग्राम पंचायतों में योजना के तहत कार्य किये जा रहे है। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले, सशक्त समिति की सदस्य सह सचिव और राज्य परियोजना संचालक सुश्री इफ्फत आरा उपस्थित थे। बैठक में कृषि, पशुधान, वित्त, नगरीय प्रशासन, तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा, राजस्व , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , खाद्य ,नगरीक अपूर्ति, आवास एवं पर्यावरण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित जिलों के जिला पंचायत अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये।