Straight Hair Tips: इस तरीके से घर पर ही बालों को करें स्ट्रेट, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

लंबे और घने बाल पाना सभी की चाहत होती है और बालों की असली लंबाई तो स्ट्रेट होकर ही पता लगती है. अधिकतर महिलाओं को स्ट्रेट बाल रखना पसंद होता है, जिसके लिए वह पार्लर जाती हैं. पार्लर में हीट और कैमिकल लगाकर बालों को स्ट्रेट किया जाता है. लेकिन इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है. आप घर पर ही बालों को स्ट्रेट करने वाला जेल बना सकती हैं.

घर पर ही बालों को स्ट्रेट करने के लिए हेयर स्ट्रेटनिंग जेल (Hair Straigtening Gel) बनाने और उसे इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं. इस Homemade Hair Straightening Gel से बालों को पोषण भी प्राप्त होगा.

Hair Straightening Gel: घर पर कैसे बनाएं बालों को स्ट्रेट करने वाला जेल
सामग्री

2 चम्मच एलोवेरा जेल
2 चम्मच कैस्टर ऑयल
3 चम्मच फ्लैक्स सीड्स
2 चम्मच शहद
1 चम्मच नींबू का रस
हेयर स्ट्रेटनिंग जेल बनाने की विधि

सबसे पहले एक कप पानी उबालें और फिर उसमें फ्लैक्स सीड्स डालकर 2 से 3 मिनट उबलने दें.
इसके बाद इस पानी को छानकर नॉर्मल तापमान पर ले आएं.
इसके बाद इस पानी में एलोवेरा जेल, शहद, नींबू का रस और कैस्टर ऑयल डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
आपका Hair Straightening Gel at home तैयार है.

घर पर बालों को स्ट्रेट करने का तरीका (How to straight hair at home)

सबसे पहले अपने बालों को गुनगुने पानी से गीला कर लें.
इसके बाद बालों को दो भागों में बांटें और जेल लगाएं.
इस होममेड हेयर स्ट्रेटनिंग जेल को बालों की जड़ों और सिरों दोनों पर लगाएं.
30 मिनट या जेल सूखने के बाद बालों को पानी से धो लें.
आप इस प्रक्रिया के बाद कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें और बालों को धोकर हवा से सूखने दें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *