JEECUP Admit Card 2021: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने JEECUP Admit Card 2021 जारी कर दिया है। UP Polytechnic Entrance Exam में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि इस साल JEECUP 31 अगस्त से 4 सितंबर तक विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरें।
स्टेप 4: अब आप JEECUP Admit Card 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर योग्यता क्रम और मेरिट के अनुसार उम्मीदवारों को पहले साल और दूसरे साल लेटरल एंट्री में प्रवेश के लिए संस्था और पाठ्यक्रम का अलॉटमेंट ऑनलाइन काउंसलिंग के द्वारा सितंबर के आखिरी हफ्ते में किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को कोविड-19 बचाव के नियमों का पालन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *