बिलासपुर : ’जल जीवन मिशन अंतर्गत 15 रेट्रोफिटिंग नल जल योजनाओं हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी’

जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 15 रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन द्वारा जारी किया गया है।

रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना अंतर्गत विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम गुनसरी में 54.69 लाख रू., ग्राम डोमनपुर में 43.44 लाख रू., मोहनभाठा (इन) में 35.22 लाख रू., पथर्रा (इन) में 44.17 लाख रू., भरारी (इन) में 84.79 लाख रू की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

इसी तरह विकासखण्ड कोटा के ग्राम खैरा (इन) में 98.89 लाख रू, मझवानी (इन) में 73.47 लाख रू., भरीडीह (इन) में 122.45 लाख रू., पोड़ी (सल्खा) में 90.86 लाख रू., विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम पासिद में 97.43 लाख रू, परसदा (भ) में 83.34 लाख रू, महमंद (लालखदान) में 206.71 लाख रू, महमंद में 233.00 लाख रू, सेमरताल में 200.56 लाख रू एवं विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम जोंधरा में 291.28 लाख रू. के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर द्वारा इन सभी योजनाओं को समय सीमा में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *