सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने देशभर में स्थित विभिन्न CAPF अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 2439 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। खास बात यह है कि इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं होगा। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक किया जाना है।

पदों की संख्या- 2439

असम राइफल्स (AR)    156

सीमा सुरक्षा बल (BSF)   365

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)  1537

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) 130

सेवा चयन बोर्ड (SSB)    251

योग्यता

इन पदों के लिए सीएपीएफ, एआर और सशस्त्र बलों सेवानिवृत्त कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की 62 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

जरूरी तारीख

वॉक-इन-इंटरव्यू – 13 से 15 सितंबर

 

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

ऐसे करें अप्लाई

सीआरपीएफ पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स तय तारीख और समय पर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। कैंडिडेट्स को अपने साथ ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स और उनकी फोटो कॉपी (सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र / पीपीओ, डिग्री, आयु प्रमाण और अनुभव प्रमाण पत्र आदि) ले जाना होगा। इसके अलावा, 3 पासपोर्ट साइज की हाल की फोटो भी ले जानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *