JSSC CGL Admit Card 2024: जेएसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के जरिए झारखंड में दो हजार से अधिक पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां विभिन्न पदों पर की जाएंगी.
नई दिल्ली:
JSSC CGL Admit Card 2024: जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 आज जारी हुआ है. कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 आज यानी 22 जनवरी को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से झारखंड जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. झारखंड जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल यानी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. झारखंड जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा 28 जनवरी को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 में दो चरण होते हैं- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, जनरल साइंस, जनरल स्टडीज और जनरल नॉलेज पर प्रश्न होंगे. यह परीक्षा दो घंटे की है. जेएसएससी सीजीएलपरीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में 450 अंकों के 150 प्रश्न होंगे.
जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 (How to download JSSC CGL Admit Card 2024)
- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, जेएसएससी सीजीएल के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- इसके बाद ‘Download JSSC CGL admit card 2024′ लिंक पर क्लिक करें.
- जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.
जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.