IPL Auction 2024 Live: नीलामी के चौथे राउंड में मिचेल स्टार्क पर पैसों की बारिश हुई है. मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है. मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बने.
IPL Auction Live Updates: दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन का आय़ोजन हो रहा है. इस नीलामी के चौथे राउंड में मिचेल स्टार्क पर पैसों की बारिश हुई. मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है. मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. चौथे राउंड में अल्जारी जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 करोड़ 50 लाख में खरीदा है. इसके अलावा उमेश यादव को 5 करोड़ 80 लाख में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है.
नीलामी के दूसरे राउंड में पैट कमिंस को सनराइडर्स हैदराबाज ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा. कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे मंहने बिकने वाले खिलाड़ी बने हैं. उनके अलावा भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल को 11 करोड़ 75 लाख में पंजाब ने खरीदा है, जबकि डेरेल मिशेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा है.
नीलामी के पहले राउंड में पहली बोली रोमन पॉवेल पर लगी, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. जबकि हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ में खरीदा है. नीलामी के पहले सेट में आखिरी बिकने वाले खिलाड़ी ट्रेविस हेड रहे जिन्हें 6 करोड़ 80 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. पहले सेट में करुण नायर, मनीष पांडे, स्टीव स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के रिली राउसी अनसोल्ड रहे हैं.
इस बार ऑक्शन में 77 स्थान के लिए कुल 332 खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं जिन्हें दो करोड रुपए के सर्वाधिक आधार मूल्य वर्ग में रखा गया है. आईपीएल संचालन परिषद ने फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की सूची सौंपी थी.फ्रेंचाइजी की सलाह के बाद इन खिलाड़ियों की संख्या 333 कर दी गई. इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं.दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं. इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं.जो 77 स्थान उपलब्ध है उनमें से 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.