केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक तकनीकी समिति बना ले, जो चयनित स्थलों का भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण कर एम्स निर्माण के लिए अपनी सहमति दे.
दरभंगा:
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल बुधवार को बिहार के दौरे पर थे. इस दौरान दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिस भी दिन एम्स के मानक के अनुरूप 200 एकड़ जमीन उपलब्ध करा देगी, उसके 24 घंटे के अंदर वहां एम्स का शिलान्यास कर दिया जाएगा.
एसपी सिंह बघेल आज दरभंगा के शोभन में राज्य सरकार द्वारा दिए गए प्रस्तावित भूमि पर एम्स के निर्माण की मांग को लेकर तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे सांसद गोपाल जी ठाकुर और उनके एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं का जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया.