इस घटना के बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को पकड़ लिया, जिसके बाद खुफिया एजेंसियों ने लंबी पूछताछ की और फिर उसे छोड़ दिया.
कैब ड्राइवर ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के आधिकारिक आवास की दीवार पर टक्कर मार दी, जिससे दीवार का एक हिस्सा टूट गया. इस घटना के बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को पकड़ लिया, जिसके बाद खुफिया एजेंसियों ने लंबी पूछताछ की और फिर उसे छोड़ दिया.
कैब ड्राइवर परिवार के साथ जा रहा था
किरण रिजिजू कृष्णा मेनन मार्ग स्थित सरकारी बंगले में रहते हैं. बुधवार को एक तेज रफ्तार कैब उनके बंगले की दीवार से टकरा गई, जिसमें दीवार का एक हिस्सा टूट गया. मिली जानकारी के मुताबिक कैब ड्राइवर रहीम खान नूंह का रहने वाला है. उसने बताया की एक बस उसकी कैब से टकरा गई, जिसके चलते उसने दीवार पर टक्कर मारी. कैब ड्राइवर रहीम खान अपने परिवार के साथ नूंह जा रहा था.
किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं
कैब ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिवार के साथ कार से नूंह जा रहा था. इसी दौरान एक बस उनकी कार से टकरा गई, जिससे कैब घर की दीवार से जा टकराई. इस घटना से केंद्रीय मंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों में भगदड़ मच गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.