पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया गया है. मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला शराब के नशे में थी या नहीं.
नई दिल्ली :
पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर इलाके में एक महिला ने अपनी बीएमडब्ल्यू से एक शख्स को रौंद दिया. दुर्घटना में उस व्यक्ति की मौत हो गई है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे के वक्त महिला ने शराब पी रखी थी या नहीं. हादसे में एक किराने की दुकान चलाने वाले 36 साल के अजय गुप्ता की मौत हो गई. जांच में सामने आया है कि वह अस्पताल से दवाई लेकर अपने घर जा रहे थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह घटना वेस्ट दिल्ली के मोती नगर इलाके की है. जहां पर एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने सुबह चार बजे एक शख्स को टक्कर मार दी. बीएमडब्ल्यू को 28 साल की एक युवती चला रही थी. अशोक विहार में रहने वाली और पेशें से आर्किटेक्ट युवती कथित रूप से तेज गति से बीएमडब्ल्यू को चला रही थी. उसने पहले एक जनरेटर को टक्कर मारी और फिर गुप्ता को कुचल दिया. पुलिस ने कहा कि दुर्घ्टना उस वक्त हुई जब वह ग्रेटर कैलाश में एक पार्टी से लौट रही थी.
पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया गया है. मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला शराब के नशे में थी या नहीं. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें तेज रफ्तार गाड़ी नजर आ रही है. वहीं घटना के बाद मौके आम लोग एकत्रित हो जाते हैं. साथ ही कुछ तमाशबीन भी मौके पर रुक जाते हैं.