Shikhar Dhawan IPL: पंजाब किंग्स का सफर हार के साथ आईपीएल 2023 से खत्म हुआ है. अपने आखिरी मैच में पंजाब को राजस्थानने 4 विकेट से हरा दिया. हार के बाद कप्तान शिखर धवन इमोशनल नजर आए.
Shikhar Dhawan IPL: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के अपने आखिरी लीग मैच में हार का सामना करने के बाद खिताब की दौड़ से बाहर हुई पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन ने शुक्रवार को यहां कहा कि उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाये. मैन ऑफ द मैच देवदत्त पडिक्कल (51) और यशस्वी जायसवाल (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद शिमरोन हेटमायर के 46 रन के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 187 रन बनाये थे लेकिन राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
सैम कुरेन की नाबाद 49 रन की पारी के अलावा पांचवें विकेट के लिए जितेश शर्मा (44) के साथ 44 गेंद में 64 और छठे विकेट के लिए शाहरुख खान (नाबाद 41) के साथ 37 गेंद में 73 रन की अटूट साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. मैच के धवन ने प्रसारको से कहा, ‘ खराब शुरुआत के बाद जितेश, शाहरुख और कुरेन ने मैच में हमारी वापसी करायी लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, मुझे लगता है कि इस मैदान पर 200 का लक्ष्य खड़ा करना अच्छा होता.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एक मैच के तीनों विभाग में अच्छा करने में नाकाम रहे, यह एक युवा टीम है और हमारे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही’. धवन ने कहा कि कप्तान के तौर पर उन्होंने टूर्नामेंट में काफी कुछ सीखा है, उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के रूप में मैंने बहुत कुछ सीखा है.. हम गलतियाँ करते हैं और उनसे हम बहुत कुछ सीखते हैं.’