यूपी निकाय चुनाव में AAP सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्‍याशी, संजय सिंह ने बताया- क्‍या होंगे पार्टी के नारे

यूपी नगरीय निकाय चुनावों में पिछले 2017 के चुनावों के मुकाबले 96 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

नई दिल्‍ली: 

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों के लिए आरक्षण भी घोषित हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही नगर निगम में निकाय चुनावों घोषित हो जाएंगे. आम आदमी पार्टी(AAP) से सांसद संजय सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी 763 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.  270 नाम वार्ड के स्तर पर और चेयरमैन के स्तर पर नाम प्रस्तावित किए गए है. उन्‍होंने बताया कि इन चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी दो प्रमुख नारे- हाउस टैक्स माफ़, वाटर टैक्स हॉफ बुलंद करेगी.

यूपी नगरीय निकाय चुनावों में पिछले 2017 के चुनावों के मुकाबले 96 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उत्‍तर प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2017 के मुकाबले 2023 में होने वाले निकाय चुनाव में 96 लाख 36 हजार 280 नये मतदाता बने हैं. नगरीय निकाय चुनाव 2023 के लिए राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 4,32,31,827 हो गयी है, जबकि 2017 में हुए चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 3,35,95,547 थी, इस तरह 96,36,280 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्‍य में 762 नगर निकाय हैं लेकिन दो निकायों में कानूनी अड़चन है. फिलहाल उप्र सरकार ने 17 नगर निगम की 199 नगर पालिका परिषद की और 544 नगर पंचायतों की आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी कर दी, जिसके लिए एक सप्ताह के भीतर आपत्तियां मांगी गयी हैं. माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले पखवाड़े में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *