भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में फेरबदल, बाहर हुआ यह बड़ा दिग्गज

India vs Australia ODI Series: टेस्ट सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने वाली है. 17 मार्च से वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.

India vs Australia ODI: टेस्ट सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने वाली है. 17 मार्च से वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. पैट कमिंस (Pat Cummins) अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. ऐसे में कमिंस की जगह वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ही करेंगे. उम्मीद थी कि कमिस वनडे सीरीज में फिर से टीम के साथ जडेंगे लेकिन अब वो वनडे सीरीज के लिए भारत नहीं लौटेंगे. बता दें कि पैट कमिंस की मां का स्तन कैंसर के कारण निधन हो गया था. टेस्ट सीरीज को बीच में ही छोड़कर कमिंस अपने देश लौट गए थे. जिसके बाद तीसरे और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ ने की थी. स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी.  बता दें कि वनडे में स्मिथ ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी साल 2018 में की थी.

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (c), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: शुक्रवार 17 मार्च, मुंबई (शाम 7 बजे )

दूसरा वनडे: रविवार 19 मार्च, विजाग (शाम 7 बजे )

तीसरा वनडे: बुधवार 22 मार्च, चेन्नई (शाम 7 बजे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *