विराट कोहली के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने यह कारनामा करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर

विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिकॉर्ड भी ऐसा कि इससे पहले विश्व में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया.

नई दिल्ली: 

भारत और ऑस्टेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 186 रनों की धमाकेदार पारी खेली. करीब तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद किंग कोहली का बल्ला जमकर बोला. जिससे फैंस भी काफी खुश नज़र आए. इस शानदार पारी के चलते पूर्व भारतीय कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला. खास बात ये है कि इस प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ ही विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिकॉर्ड भी ऐसा कि इससे पहले विश्व में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया.

दरअसल विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 10 या 10 से ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 10वां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा. वहीं वनडे में उन्होंने 38 व टी20 में 15 बार इसे जीता है. कुल मिलाकर विराट के नाम 63 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दर्ज हैं जो कि विश्व में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 664 मैचों में 76 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड शामिल हैं.

विश्व में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने वाले क्रिकेटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *