पेपर लीक कराने वाले गिरोह के डर से 11 जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया. दरअसल इस परीक्षा के पेपर 2021-22 हाल ही में लीक हो चुके हैं.
राजस्थान में शिक्षक भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा REET इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. 48 हजार पदों के लिए 9 लाख परीक्षार्थी इम्तिहान में बैठ रहे हैं. इसलिए पेपर लीक कराने वाले गिरोह के डर से 11 जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया. दरअसल इस परीक्षा के पेपर 2021-22 हाल ही में लीक हो चुके हैं. हाल ही में जोधुपर में एक फर्जी पेपर का सौदा 40 लाख में हुआ. जिसमें कई परीक्षार्थियों को मैरिज गार्डन लेकर पेपर सिखाया जा रहा था.
इस पेपर को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप पर मंगावाया गया था. इस मामले में पुलिस को राहत तब मिली जब इसमें से एक भी सवाल सही नहीं था. ये पेपर फर्जी निकला. इस मामले में कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस मामले के एक मुख्य आरोपी को भूपेंद्र सारन उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया. इसी आरोपी पर 2021-22 में पेपर लीक कराने का आरोप है. पुलिस की अलग-अलग टीमें इन गिरोह को पकड़ने में लगी है.