वाल पेंटिंग और डिजिटल वाल पेंटिंग को लोग पढ़कर योजनाओं से हो रहे है रूबरू
छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के सुदूर क्षेत्रों में वाल पेंटिंग और डिजीटल वाल पेंटिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार की जा रही है। वाल पेंटिंग को पढ़कर ग्रामीण शासकीय योजनाओं की जानकारी ले रहे है। वहीं योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। वाल पेंटिंग में आदिवासियों के लिए न्याय, जमीन वापसी, बस्तर फाईटर्स, विशेष बल, सड़क निर्माण, दर्ज प्रकरण वापस, जन स्वास्थ्य के लिय न्याय, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, कर्ज माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, बिजली बिल हाफ योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल, सुराजी गांव, जैसे छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितैषी महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार हितग्राहियों के हित में किया जा रहा है जिसका जिले के सुदूर क्षेत्रों में सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।