मेरठ (Meerut) में मध्य गंगनहर के किनारे हैंड ग्रेनेड (hand grenade) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि बम निरोधक दस्ते ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर डिफ्यूज कर दिया है.
मेरठ:
मेरठ (Meerut) में मध्य गंगनहर के किनारे हैंड ग्रेनेड (hand grenade) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. हैंड ग्रेनेड परीक्षितगढ़ के लोधीपुर गांव में मिला है. बम निरोधक दस्ते ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर डिफ्यूज कर दिया है. इन दिनों मध्य गंगनहर में पानी न होने की वजह से ग्रेनेड दिखा था. यह ग्रेनेड नहर में खेलने के दौरान बच्चों के हाथ लग था. हालांकि इस हैंड ग्रेनेड पर जंग लगा था.
बम को टीम ने किया डिफ्यूज
लोधीपुर इलाके के पास बने पुल के नीचे पत्थरों में हैंड ग्रेनेड देखा गया. बम देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को बम की सूचना दी गई. पुलिस और बम निरोधक दस्ते के साथ स्थानीय टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा पिन के साथ लगे बम को सुरक्षित रूप से उठा लिया. हैंड ग्रेनेड पर एक नंबर है, लेकिन जंग लगने के कारण वह नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा है. बम को कब्जे में ले लिया गया है और उसे ठिकाने लगाने के बाद थाने में रख दिया गया है.