Shubman Gill Rahul Dravid video: तीसरे वनडे में जीत के बाद भारत ने सीरीज को 3-0 से जीत लिया. तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी शतक ठोका
Shubman Gill Rahul Dravid video: तीसरे वनडे में जीत के बाद भारत ने सीरीज को 3-0 से जीत लिया. तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी शतक ठोका. गिल ने 112 रन की पारी खेली, इस सीरीज में गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. 3 मैच में गिल ने 360 रन बनाए जिसमें एक दोहरा शतक और एक शतक रहा. अब तीसरे वनडे मैच के बाद भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया जिसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है.
वीडियो में द्रविड़ (Rahul Dravid) ओपनर गिल की भरपूर तारीफ करते हैं और कहते हैं कि ‘आप लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे थे लेकिन अपनी 50s, 60s को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे. तब आपके पिता जी ने आपको अपने इन रनों को बड़े स्कोर में बदलने को लेकर कहा था’. जिसपर गिल ने कहा कि ‘जब ईशान ने दोहरा शतक लगाया था तो मुझे लगा था कि मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाऊंगा लेकिन आपने और रोहित भाई ने मेरे अंदर कॉन्फिडेंस डाला जिसके कारण मैं खुद पर लगाlतार काम करता रहा.’
इसके बाद गिल ने अपने कोच से सवाल दागते हुए पूछते हैं ‘अपने नाम वाले ड्रेसिंग रूम में जाने पर आपको कैसा लगता है?, जिसपर कोच थोड़े शर्मा जाते है और फिर जवाब देते हुए कहते हैं कि, ‘अच्छा लगता है, मुझे इतने सालों में फैन्स और लोगों ने काफी प्यार और सम्मान मिला जिसका मैं इन सभी का आभारी हूं. देश के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. जो प्यार मुझे मिला है वह अभूतपूर्व है और मैं भाग्यशाली हूं, कोच द्रविड़ साथ ही कहते हैं कि इसे देखकर थोड़ा शर्म भी आता है लेकिन मैं इसका शुक्रगुजार हूं.’
दरअसल, 2015 में होल्कर स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम का नाम बदलकर राहुल द्रविड़ के नाम पर रख दिया गया था. गिल और द्रविड़ के बीच हुई बातचीत वाले वीडियो को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं.