बेमेतरा : कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र कुसमी का निरीक्षण

बच्चो एवं माताओं को मिलने वाली पौष्टिक आहर की ली जानकारी

 

कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कल बेरला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुसमी के आंगनबाड़ी केन्द्र का मुआयना किया। इस दौरान उन्होने केन्द्र में उपस्थित बच्चों से आत्मीय बात-चीत की। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के माताओं से उनको दिए जाने वाले पौष्टिक आहार, केला, अण्डा, चना, गुड़ आदि की जानकारी ली। आंबा में उपस्थित बच्चों की माताओं ने भी यहां मिलने वाले पौष्टिक आहार के लिए अपनी संतुष्टि जाहिर की। यहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को मिलने वाले नाश्ता, मध्यान्ह भोजन, दूध, टीएचआर आदि के वितरण की स्थिति देखी। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी ली एवं बच्चों का वजन, ऊंचाई आदि की जांच समय-समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान निर्देश दिए कि केंद्र पर सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए। कुपोषित बच्चों को एनआरसी भर्ती कराए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शुक्ला ने आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा और आंगनवाडी केंद्र पर साफ-सफाई और स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला युगल किशोर उर्वशा सहित अन्य अधिकारी, सुपरवाइजर एवं संबंधित आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *