सेलेब्स एक ओर जहां मोटी कमाई करते हैं तो दूसरी ओर चैरिटी भी खूब करते हैं। रिपोर्ट में आपको ऐसे सेलेब्स के बारे में बताते हैं, जो अपने एनजीओ चलाते हैं और समाज की मदद के लिए आगे आते हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स की तगड़ फैन फॉलोइंग होती है और फैन्स उन्हें खूब प्यार करते हैं। फैन्स सेलेब्स की फिल्मों के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ, लग्जरी स्टाइल सहित अन्य बातों को भी हमेशा जानना चाहते हैं। वहीं सेलेब्स भी अलग अलग तरह से फैन्स तक अपनी बात पहुंचाते हैं। सेलेब्स एक ओर जहां मोटी कमाई करते हैं तो दूसरी ओर सोसायटी के लिए चैरिटी भी खूब करते हैं। इस रिपोर्ट में आपको ऐसे सेलेब्स के बारे में बताते हैं, जो अपने एनजीओ चलाते हैं और बढ़ चढ़कर समाज की मदद के लिए आगे आते हैं।
शाहरुख खान: बॉलीवुड के किंग खान कहलाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के एनजीओ का नाम मीर फाउंडेशन है। ये नाम शाहरुख खान ने पिता मीर ताज मोहम्मद के नाम पर रखा है। बता दें कि शाहरुख खान का ये एनजीओ एसिड अटैक सर्वाइवर्स की मदद करता है।
दीपिका पादुकोण: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक वक्त पर डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं और ऐसे में वो मेंटल हेल्थ को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं औऱ लोगों को अवेयर करती हैं। दीपिका पादुकोण के एनजीओ का नाम लिव लव लाफ है, जिसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी। दीपिका के इस एनजीओ की मदद से मेंटल हेल्थ के मुद्दों पर बात करती हैं।
आलिया भट्ट: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। आलिया भट्ट एक सोशल वेलफेयर प्रोग्राम ‘कोएग्जिस्ट’ के साथ जुड़ी हैं, जो इकोलॉजी और एनिमल्स के लिए काम करता है। आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर भी कई बार इस बारे में अपनी बात रख चुकी हैं।
शबाना आजमी: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी मिजवां वेलफेयर सोसाइटी की प्रेसिडेंट हैं, जिसकी शुरुआत उनके पिता कैफी आजमी ने की थी। इस एनजीओ की मदद से शबाना गांव के लोगों को सशक्त बनाने का काम करती हैं। मिजवां के सपोर्ट के लिए शबाना हर साल फैशन शो भी करवाती हैं, जिस में सेलेब्स हिस्सा लेते हैं।
आमिर खान और किरण राव: आमिर खान, अपनी एक्स वाइफ किरण के साथ में पानी फाउंडेशन चलाते हैं। आमिर और किरण ने पानी फाउंडेशन की शुरुआत साल 2016 में की थी। इस फाउंडेशन की मदद से आमिर और किरण, देश को सूखा की समस्या से निजात दिलाना चाहते हैं। वहीं ये फाउंडेशन ग्रामीण इलाके के लोगों को उनके समस्याओं से लड़ने में भी मदद करता है।
सुष्मिता सेन: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और सुपर टैलेंटिड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साल 2009 में ‘आई एम फाउंडेशन’ की शुरुआत की थी। इस फाउंडेशन की मदद से सुष्मिता समाज की अलग अलग समस्याओं पर फोकस करती हैं और लोगों की मदद की जाती है।
सलमान खान: बॉलीवुड के दंबग खान के बिना ये लिस्ट अधूरी है। सलमान खान के फाउंडेशन का नाम बीइंग ह्यूमन है, जिसकी शुरुआत साल 2007 में हुई थी। बीइंग ह्यूमन शिक्षा और हेल्थ केयर सर्विस उन लोगों को मुहैया कराने में मदद करती है, जो इनके लिए सक्षम नहीं हैं। सलमान खान के बीइंग ह्यूमन से बड़ी तादात में लोगों की मदद की जाती है।
राहुल बोस: राहुल बोस ने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है, हालांकि उनका सिनेमाई ग्राफ कुछ बहुत खास नहीं रहा। हालांकि रियल लाइफ में राहुल सोसायटी के लिए काफी एक्टिव रहते हैं। राहुल बोस के एनजीओ का नाम द फाउंडेशन है, जो गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करता है।
गुल पनाग: सुपर एक्टिव और फन लविंग एक्ट्रेस गुल पनाग कई सोशल ऑर्गेशनाइजेशन्स के साथ जुड़ी हैं और सोसायटी वेलफेयर के लिए काम करती हैं। गुल पनाग, कर्नल शमशेर सिंह फाउंडेशन की फाउंडर हैं और इसकी मदद से वो कन्या भ्रूण हत्याऔर ड्रग्स एडिक्शन के खिलाफ मैदान में उतरती हैं।
अनुपम खेर: 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अनुपम खेर आज भी हर जॉनर में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दिल जीतने का हुनर रखते हैं। अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं। द अनुपम खेर फाउंडेशन की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, इसकी मदद से अभिनेता गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए अहम कदम उठाते हैं।