CUET : डीयू, जामिया और जेएनयू समेत दिल्ली के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने शुरु की दाखिला प्रक्रिया

दिल्ली के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों को दाखिला देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल उन्होंने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी को अपनाय

दिल्ली के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों को दाखिला देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल, विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया बदल गई है क्योंकि उन्होंने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) को अपनाया है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) पहले 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों को दाखिला देता था और जामिया मिलिया इस्लामिया तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा होती थी।छात्रों को दाखिला देने की पुरानी प्रथाओं को छोड़ते हुए विश्वविद्यालयों ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 से आंशिक या पूर्ण रूप से सीयूईटी को अपनाया है। इस साल 67 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में 79 स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *