इस खास वजह से शरीर पर उछलने लगती है पित्ती, ये हैं कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

त्वचा से जुड़ी इस समस्या को पित्ती का उछलना, जिसे शीतपित्त भी कहा जाता है। इसमें रोगी का पूरा शरीर खुजली और जलन से लाल होने लगता है। हालांकि यह खुजली कुछ मिनट बाद अपने आप ठीक भी हो जाती है।

Home Remedies For Hives: कई लोग मौसम बदलने पर त्वचा में अचानक खुजली और फिर बाद में शरीर पर छोटे या बड़े लाल चकत्तों के उभर आने की शिकायत करते हैं। त्वचा से जुड़ी इस समस्या को पित्ती का उछलना, जिसे शीतपित्त भी कहा जाता है। इसमें रोगी का पूरा शरीर खुजली और जलन से लाल होने लगता है। हालांकि यह खुजली कुछ मिनट बाद अपने आप ठीक भी हो जाती है। यही वजह है कि लोग इसके इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क नहीं करते हैं और समस्या होने पर परेशान रहते हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है पित्ती, इसके लक्षण और ठीक करने के लिए अपनाए जाने वाले घरेलू उपचार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *