छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अपनी पत्नी को लेने ससुराल आए युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ससुर ने अपनी बेटी को भेजने से मना कर दिया तब युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अपनी पत्नी को लेने ससुराल आए युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ससुर ने अपनी बेटी को भेजने से मना कर दिया तब युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। युवक वहां से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इस घटना ने फिल्म शोले के धर्मेंद्र के किरदार की याद दिला दी। घंटों मान मनौव्वल के बाद भी युवक नीचे नहीं आया। ससुर ने बेटी को भेजने की बात कही तभी युवक 70 फीट टावर से नीचे उतरा। पुरानी भिलाई थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। टीआई मनीष शर्मा ने दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
मिली जानकारी जानकारी के मुताबिक ग्राम देवगांव, खरोरा जिला-रायपुर निवासी होरीलाल पारधी (30 वर्ष) अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल गनियारी भिलाई-3 आया हुआ था। उसने अपने ससुर से अपनी पत्नी को भेजने को कहा। उसके ससुर ने उसकी बात नहीं मानी और बेटी को भेजन से इनकार कर दिया। ससुर और दामाद के बीच विवाद हो गया। होरीलाल नाराज होकर घर से निकल गया और गनियारी के हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। टावर के 70 फीट ऊंचाई तक चढ़ गया। हाईटेंशन लाइन पर करंट भी प्रवाहित हो रहा था। स्थानीय लोगों ने भिलाई-तीन पुलिस को सूचना दी।
थाने में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया
पुलिस के मुताबिक उसकी पत्नी तीज मनाने मायके आई हुई थी। इसके बाद से वो ससुराल नहीं लौटी थी। लगातार फोन करने के बाद भी जब उसकी पत्नी ससुराल नहीं लौटी तब होरीलाल पारधी मंगलवार को खुद ही गनियारी आ गया। बेटी से मारपीट की जानकारी पर उसके पिता ने उसे भेजने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक टावर पर चढ़ गया। टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि युवक को समझाकर बिजली टावर से नीचे उतारा। उसके ससुर ने उसकी पत्नी को भेजने से इनकार कर दिया था। दोनों पक्षों को समझाया गया। समाज की बैठक भी हुई, जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर खरोरा लौट गया।