इस बार 14 सितम्बर से फ्री राशन वितरण किया जाएगा। कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल नि:शुल्क वितरित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत चावल का नि:शुल्क वितरण बुधवार (14 सितम्बर) से किया जाएगा। वितरण दो माह पिछड़ने के कारण पीएमजीकेएवाई का जुलाई माह का चावल अब वितरित किया जाएगा। यह वितरण 20 सितम्बर तक चलेगा।
डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने अंत्योदय और पात्र गृहस्थी दोनों तरह के कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। जिन कार्डधारकों के उंगलियों का निशान नहीं लग पाता है उन्हें मोबाइल ओटीपी के माध्यम से 20 को वितरण किया जाएगा। वितरण सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक चलेगा।