दुनिया में कहीं से भी बुक हो सकेंगे ताजमहल के लिए गाइड, जानें क्या होंगे बुकिंग रेट

अब सुदूर देशों में रहने वाले विदेशी पर्यटक अपने देश से ही जल्द गाइड बुक कर सकेंगे। इसके लिए बस उन्हें एक क्लिक करना होगा। दुनिया की नामचीन बेवसाइटों में से किसी पर भी क्लिक करते ही गाइड मिलेगा।

आगरा। अब सुदूर देशों में रहने वाले विदेशी पर्यटक अपने देश से ही जल्द गाइड बुक कर सकेंगे। इसके लिए बस उन्हें एक क्लिक करना होगा। दुनिया की नामचीन बेवसाइटों में से किसी पर भी क्लिक करते ही आगरा में ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का भ्रमण कराने के लिए उनकी भाषा का गाइड मिल जाएगा। गाइड की प्रोफाइल पर देश का झंडा भी लगा होगा। इन साइटों से पर्यटक गाइड की निर्धारित फीस भी जान सकेगा। साथ ही तय तिथि पर गाइड उसे चुने गए स्थलों का भ्रमण कराने के लिए पहले से ही तैयार रहेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग की साइट को दुनियाभर की वेबसाइटों से लिंक कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश का पर्यटन मंत्रालय इस दिशा में तेजी के साथ काम कर रहा है। इसके लिए एक एजेंसी को जिम्मेदारी दी जाएगी। एजेंसी द्वारा यूपीटी के गाइडों की सूची लेकर उससे उनका पूरा प्रोफाइल दुनिया की नामचीन वेबसाइट पर डलवाएगी। गाइड की पूरी पड़ताल हो जाने से पर्यटक के साथ धोखाधड़ी भी नहीं हो सकेगी। यूपीटी के गाइड अब सूचीबद्ध होंगे और उन्हें काम मिलने की समस्या भी नहीं होगी। वेबसाइट के जरिए किसी भी देश के पर्यटक को उनकी भाषा का गाइड मिल सकेगा। वेबसाइटों पर गाइड के फोन नंबर भी अंकित होंगे। उससे ताजमहल के अलावा आसपास के अन्य पर्यटन स्थलों में भ्रमण करने, होटल में ठहरने, खरीदारी के लिए एंपोरियम की जानकारी ली जा सकेगी। टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का कहना है कि प्रदेश की पर्यटन साइट को अन्य वेबसाइटों से लिंक करने से गाइडों के साथ-साथ पर्यटकों को भी काफी लाभ होगा।

कमीशन का खेल
पर्यटक को आगरा आने के बाद गाइड तलाशना पड़ता है। गाइड अपनी सुविधानुसार पर्यटक को फीस बता देता है। फीस भले ही कम हो, लेकिन वह एंपोरियम पर पर्यटक को ले जाकर कमीशन जरूर ले लेता है। इसी दौरान धोखाधड़ी भी हो जाती है। जिसकी पर्यटन मंत्रालय तक शिकायतें भी होती हैं।

प्रदेश का पर्यटन मंत्रालय एंपोरियम पर छब्बी के खेल को तोड़ने के लिए पंजीकृत एंपोरियमों की सूची भी इन वेबसाइटों पर डलवाएगा। एंपोरियम पर्यटन विभाग में पंजीकृत होने के कारण पर्यटक के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी की भी संभावना नहीं रहेगी। साथ ही यदि पर्यटक को धोखाधड़ी का अहसास होगा तो पर्यटन विभाग से संबंधित एंपोरियम की शिकायत कर उसका समाधान भी करा सकेगा।

गाइड रेट
– 1 से पांच पर्यटक
हाफ डे  1800 रुपये
फुल डे  2200 रुपये
– 6 से 14 पर्यटक
हाफ डे   2200 रुपये
फुल डे 2850
– 15 से 40 पर्यटक
हाफ डे   2900 रुपये
फुल डे   3800 रुपये
– हिन्दी, अंग्रेजी केअलावा अन्य भाषा के गाइड के लिए लिए अतिरिक्त देय
हाफ डे   600 रुपये
फुल डे 800 रुपये

– 2157 यूपीटी के गाइड हैं ताजमहल पर
– 350 गाइडों को लाइसेंस अभी मिलने हैं
– एक शहर से दूसरे शहर में जाने पर गाइड को 2850 रुपये मिलेंगे
– यदि पर्यटक उसे अपने साथ ही होटल में ठहराता और खाना खिलाता है तो 1350 रुपये मिलेंगे

गाइडों के लिए ये हैं नियम
– शिल्पग्राम में बने सुविधा केंद्र से गाइड ले सकते हैं।
– जिस गाडइ का नंबर लगा होगा उसे ही पर्यटक के साथ जाना होगा।
– यदि कोई गाइड पर्यटक को घुमाने के लिए मनाने में विफल रहा तो उसका नंबर कटकर दूसरे नंबर वाले गाइड को दे दिया जाएगा।
– गाइड किसी तरह का मद्यपान, अनैतिक आचरण नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *