उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम को जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह नमाजी जब नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंचे तो मस्जिद की दीवार पर धमकी भरा पोस्टर लगा था।
बुधवार को बरेली के थाना किला क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी वाला पोस्टर मिलने से हड़कंप मचा गया। जानकारी के मुताबिक नमाजी सुबह फज्र की नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंचे तो दीवार पर जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी भरा पोस्टर चस्पा था। पोस्टर में इमाम खुर्शीद आलम की हत्या करने की धमकी भी दी गई है। पोस्टर में लिखा था कि मस्जिद में किसी भी शुक्रवार के दिन बम रखा जाएगा। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंताजिमयां कमेटी के लोगों से जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी।
इंतजामियां कमेटी के प्रबंधक डॉ. नफीस खां ने बताया कि बुधवार की सुबह फज्र की नमाज के दौरान जब नमाजी मस्जिद पहुंचे तो वहां दीवार पर एक पोस्टर लगा दिखा। पोस्टर में लिखा है कि किसी भी जुमे के दिन मस्जिद में बम रखा जाएगा। पोस्टर में आगे लिखा था कि इमाम खुर्शीद आलम को निकाला जाए और इमाम को नहीं निकाला तो गोली पड़ेगी। मस्जिद में धमकी भरे पोस्टर की खबर शहर में तेजी से फैल गई। आसपास के लोग मस्जिद के पास जमा होने लगे। मस्जिद कमेटी ने बताया कि लोगो को समझाकर घर वापस भेजा दिया है। इस पोस्टर के संबंध में पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि इंतजामिया कमेटी ने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को इस धमकी के सम्बन्ध में जानकारी दी है। मौलाना ने पुलिस के आला अधिकारी से बात कर इस धमकी भरे पोस्टर मामले की जांच और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। डॉ. नफीस खां ने थाना किला में तहरीर दी जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा मस्जिद के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आश्वासन दिया गया।