असम में ‘आप’ की सरकार बनेगी तो वहां भी दिल्ली जैसा विकास करेंगे, हिमंत बिस्वा सरमा को केजरीवाल का जवाब

दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी जंग का सिलसिला तब शुरू हुआ था जब केजरीवाल ने ट्विटर पर एक खबर शेयर की, जिसमें कहा गया था कि खराब नतीजे आने की वजह से असम सरकार ने 34 स्कूल बंद कर दिए हैं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बीच विकास को लेकर ट्विटर पर छिड़ी जंग अभी थमती नहीं दिख रही है। बीते कई दिनों से दोनों राज्यों के नेता एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं। केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जब असम में ‘आप’ की सरकार बनेगी तो वहां भी दिल्ली जैसा विकास करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अरविंद केजरीवाल पर ताजा हमला बोलते हुए रविवार को दावा किया कि केजरीवाल दिल्ली को लंदन या पेरिस बनाने का अपना वादा पूरा नहीं कर पाए, जिसके बाद वह राष्ट्रीय राजधानी की तुलना छोटे नगरों से कर रहे हैं। सरमा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने असम का दौरा करने की इच्छा अब जताई है और उन्होंने उस समय असम आने को नहीं कहा जब राज्य बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहा था।

हिमंत बिस्वा सरमा ट्वीट, ”आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, याद है न @ArvindKejriwal जी? कुछ नहीं कर पाए तो दिल्ली की तुलना असम व नॉर्थ ईस्ट के छोटे शहरों से करने लगे! यकीन मानिए, दिल्ली जैसा शहर व संसाधन BJP को मिले, तो पार्टी उसे विश्व का सबसे समृद्ध शहर बनाएगी।”

इसके जवाब में केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा, ”यकीन मानिए, जब असम में ‘आप’ की सरकार बनेगी तो वहां भी दिल्ली जैसा विकास करेंगे। भ्रष्टाचार खत्म करेंगे तो वहां भी संसाधनों की कमी नहीं होगी।”

दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी जंग का सिलसिला तब शुरू हुआ जब केजरीवाल ने ट्विटर पर एक खबर शेयर की, जिसमें कहा गया था कि खराब नतीजे आने की वजह से असम सरकार ने 34 स्कूल बंद कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने यह खबर शेयर करते हुए कहा था कि स्कूल बंद करना कोई समाधान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *